बरबीघा: शेखपुरा-दनियामा नए रेलखंड पर पहली पैसेंजर ट्रेन 29 सितंबर से शुरू
शेखपुरा-दनियामा नए रेलखंड पर पहली यात्री रेलगाड़ी का परिचालन 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेन नवादा से चलकर शेखपुरा, बरबीघा होते हुए पटना तक जाएगी। रेल मंत्रालय दानापुर मंडल हाजीपुर द्वारा रविवार दोपहर 12:00 बजे जारी पत्र में इसकी पुष्टि की गई है। बताया गया है कि ट्रेन नवादा से सुबह 5:15 बजे खुलेगी और पटना 9:30 बजे पहुंचेगी।