चंदेरी: ग्राम पाड़री में प्यार पाने के लिए 22 वर्षीय युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, लोगों को आई 'शोले' की याद
चंदेरी थाने के अंतर्गत आने वाला गांव पाडरी में एक युवक अपने प्यार को पाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक की मांग थी कि जिस लड़की से वह प्यार करता है उस से उसकी शादी करवा दी जाए जब मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया तो मामला रफा-दफा हुआ।