हुज़ूर: पीएम मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर, मुस्लिम युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा रीवा जिला चिकित्सालय बिछिया में विशेष रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों ने भी उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। मुस्लिम समाज के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया जिसे समाज में एकता और भाईचारे का संदेश दिया ।