मनकापुर: बैरीपुर रामनाथ गांव में गोपी बेकर्स की छत पर 33 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत
Mankapur, Gonda | Nov 10, 2025 मनकापुर के बैरीपुर रामनाथ गांव में सोमवार दोपहर करीब 2 बजे गोपी बेकर्स पर काम कर रहे सुभाष कुमार (22) की करंट लगने से मौत हो गई। सुभाष सीतापुर के कुरौली गांव का निवासी था और अपने भाई अरुण के साथ मजदूरी करता था। मोबाइल पर बात करते हुए वह छत पर गया, जहां 33 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।