रोहतक: लाखनमाजरा तहसील में आधार सेंटर खुलने से अब आधार कार्ड अपडेट करवा सकेंगे
Rohtak, Rohtak | Sep 18, 2025 लाखनमाजरा तहसील में आधार सेंटर की खबर पब्लिक एप पर चलाए जाने के बाद खबर का बड़ा असर हुआ है अब आधार संचालक लगाया गया है जिसके चलते लोगो को आधार कार्ड अपडेट करवाने में दिक्कत नही हो रही है। जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले खबर चलाई गई थी कि लोग आधार अपडेट करवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं लाखनमाजरा तहसील में आधार सेंटर नहीं है अब सरकार ने संचालक लगा दिया गया है।