निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोशर के पकरीपानी में पिपरिया की ओर से अपनी बाइक से अपने गृह ग्राम बस्तरी उमरिया जा रहा बाइक सवार अधेड़ अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया हैं जिसे निजी वाहन से निवास सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया हैं जहां उपचार जारी हैं वही बताया गया की सेम सिंह पिता अच्छे लाल उम्र 45 वर्ष घायल का नाम बताया गया है ।