अकबरपुर: नाबालिग सगी बहनों के संबंध में पुलिस ने मीडिया सेल पर पोस्ट किया, सहयोग हेतु की अपील
थाना गजनेर क्षेत्र के ग्राम रतवा मौजा नाही जूनिया के रहने वाले धर्मेंद्र संखवार पुत्र चंद्रपाल की दो नाबालिग पुत्रियां लक्ष्मी उम्र करीब 12 वर्ष व प्रीती उम्र करीब 7 वर्ष जंगल में लकड़ियां बीनने गई थी, किंतु वापस घर नहीं लौटी हैं, तब से अभी तक उन दोनों का कुछ भी पता नहीं चल सका है । जिस सम्बन्ध में थाना गजनेर पर रिपोर्ट दर्ज है।