सहावर: चेयरमैन बनकर कमांडो चाँद अली कर रहे देश की सेवा, अब जनता की सेवा में जुटे, पब्लिक एप्प पर एक्सक्लूजिव इंटरव्यू
जनपद कासगंज के अमापुर के चेयरमैन कमांडो चाँद अली खान देश की सेवा करने के बाद अब जनता की सेवा कर रहे हैं,उन्होंने कई वर्ष देश कमांडो के रूप सेवाएं दीं,जिसमे वह देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,व मुलायम सिंह यादव साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती के कमांडो रहे नौकरी करने के बाद वह अमापुर से अमापुर नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़े जिसमे उनको जीत हांसिल हुई।