किशनगढ़ बास: तीतरका में भाई-बहन से मारपीट और लूट, दुकान के बाहर तीन लोगों ने की पिटाई, ₹24 हजार छीने
किशनगढ़ बास के तीतरका में एक भाई बहन के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। नखनौल निवासी रजिना और उसका भाई आजाद तीतरका में अपनी बहन से मिलने गए थे वापसी में रात 8:00 बजे के करीब तीतरका में किराना दुकान पर रुके। रजिना ने रविवार शाम 5 बजे बताया कि इसको लेकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान तीन लोगों ने उन्हें घेर कर पीटा और रुपए लूट लिए।