नियमों को ताक पर रखकर खनिजों का अवैध और खतरनाक परिवहन धड़ल्ले से जारी है। मार्ग पर दौड़ते भारी-भरकम ट्रक और डंपर न केवल क्षमता से अधिक खनिज लादे हुए हैं, बल्कि उन्हें बिना त्रिपाल से ढंके ही खुलेआम परिवहन किया जा रहा है। ई-खनिज पोर्टल के ट्रांजिट पास होने के बावजूद, सड़कों पर उड़ती धूल और ट्रकों से गिरते खनिज पत्थरों के कारण अन्य वाहन चालकों और राहगीरों के लिए