पतरातू: पतरातू पीवीयूएनएल (ए) गेट के पास स्कॉर्पियो और मारुति वैन की टक्कर, एक व्यक्ति घायल, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त
पतरातू पीवीयूएनएल (ए) गेट स्थित स्कॉर्पियो एवं मारूति वैन की टक्कर में एक व्यक्ति घायल,स्कॉर्पियो रांची की ओर जा रहा था वही मारुति वैन में पीटीपीएस तरफ से आ रहा था,इसी क्रम में दोनों वाहन में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई, घटना स्थल पर पतरातू पुलिस पहुंची, मारुति वैन चालक राजा घायल होने की खबर है