मुहम्मदाबाद: गाजीपुर में गंगा घाट पर शिवानी किन्नर ने जजमानों के लिए किया छठ व्रत
गाजीपुर में सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व पर किन्नरों ने अपने जजमान के सुख शांति और समृद्धि के लिए छठ का व्रत रखा।शिवानी किन्नर ने बताया कि जजमान हमारे लिए भगवान है और उसी से हमारा जीविका चलता है और हम उन्हीं के लिए यह व्रत रखे हैं और उनके सुख शांति समृद्धि की कामना कर रहे हैं जब वह खुश रहेंगे तो हम भी खुश रहेंगे।