छबड़ा: छबड़ा में पानी की किल्लत से परेशान वार्ड वासियों को पूर्व पार्षदों ने टैंकर से पहुंचाई राहत
Chhabra, Baran | Sep 20, 2025 छिपाबदौड़ खजुरिया स्थित लाहसी जल सोधन सयंत्र आवश्यक रखरखाव व मेंटीनेस मरमत कार्य से छबड़ा और छिपाबदौड़ मे पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित होने से के कारण आमजन व वार्ड वासीयों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे स्वयं व्यक्तियों द्वारा पेयजल की पूर्ति हेतु इधर उधर भटक कर दुसरो की मोटर, नलकूपों से पेयजल की व्यवस्था पूर्ति की इसी के चलते पूर्व पार्षद जन सेवक