बमोरी: सोन खरा गांव में पंचायत भवन की ज़मीन के विवाद में चले लाठी-डंडे, एक व्यक्ति गंभीर घायल
Bamori, Guna | Dec 19, 2025 बमोरी थाने के सोनकारा गांव में 19 दिसंबर 2025 2:00 बजे ग्राम पंचायत सोनकारा में सरकारी जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो गया है जिसमें एक पक्ष का शंकर पटेल के गंभीर चोट बताई गई है जिसे जिला अस्पताल भर्ती किया है वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी प्रेम नारायण की शिकायत पर से 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है|