भीम: जवाजा में अजगरों का आतंक, सारोठ और मरतावा में दिखे दो विशाल अजगर, रेस्क्यू टीम ने किया सुरक्षित बचाव
Bhim, Rajsamand | Oct 20, 2025 जवाजा में अजगरों का आतंक: सारोठ और मरतावा में दिखे दो विशाल अजगर, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बचाया। जवाजा क्षेत्र में अजगरों के दिखने से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है। सारोठ और मरतावा गाँवों में एक-एक विशाल अजगर देखा गया। सूचना मिलते ही, स्नेक रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने अत्यधिक सावधानी बरतते हुए दोनों अजगरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया