घाटमपुर: भीतरगांव में नीलगाय का आतंक, फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रही है
भीतरगांव विकासखंड के नदी व नहर किनारे के जंगल में सैकड़ों की संख्या में नीलगाय के झुंड विचरण करते दिख रहे हैं।सांझ ढलते ही नीलगाय फसलों पर टूट पड़ती हैं।किसान विनोद ने बुधवार दोपहर 2:00 बजे बताया नीलगायों का आतंक बढ़ता जा रहा है।झुंड के झुंड पहुंच कर खेत में उगी फसल को भारी नुकसान पहुंचा रही हैं।इनके आतंक से अरहर और चने की खेती दिनों दिन कम होती जा रही है।