खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल योजना के तहत जशपुर जिले में 74 हेक्टेयर क्षेत्र में ऑयल पॉम पौध रोपण कार्य पूर्ण किया गया है। जशपुर जनसम्पर्क से शुक्रवार की दोपहर तीन बजे मिली जानकारी के अनुसार ऑयल पॉम एक दीर्घकालीन और अधिक उत्पादन देने वाली फसल है, जो चौथे वर्ष से उत्पादन शुरू कर 25–30 वर्षों तक