रोहिड़ा पुलिस ने रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुला के नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए कार से 19 किलो 660 ग्रामअवैध गांजा बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने जालौर जिला निवासी मनोहर दास, प्रवीण कुमार, छगनलाल, हितेश कुमार को गिरफ्तार किया है फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है थाना अधिकारी अमरारामखोखर