ऊंचाहार: बहेरवा के छात्र ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर और गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया
ऊंचाहार की बहेरवा ग्राम पंचायत के राजेन्द्र कुमार के 11 वर्षीय बेटे युवराज मौर्य ने महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल किया है।युवराज सवैया पुरबार गांव स्थित सम्राट अशोक शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में 11 वीं का छात्र है ,बुधवार को विद्यालय के प्रबंधक सुशील मौर्य ने बताया कि, छात्र ने परिवार व क्षेत्र का मान बढ़ाया है।