छतरपुर नगर: पीतांबरा मंदिर के आगे मुक्तिधाम के पास सड़क हादसे में महिला की मौत, एक घायल
सटई थाना क्षेत्र के हिम्मतपुरा के रहने वाले गजेंद्र यादव अपनी दादी को जिला अस्पताल से घर ले जा रहा था तभी आज 16 सितंबर दोपहर 1:30 बजे पीतांबरा मंदिर के आगे मुक्तिधाम के सामने टैक्सी ने बाइक में टक्कर मार दी और और महिला नीचे जा गिरी,बगल से आ रहे ट्रैक्टर की ट्राली के पहिए के नीचे महिला आ गई।