पंडारक थाना क्षेत्र के एनटीपीसी डैम के पास से 50 बोरा फेन बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष पंडारक नवनीत कुमार ने रात लगभग 8 बजे जानकारी साझा करते हुए बताया कि एनटीपीसी डैम के पास फेन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई अक्सर होती रहती है जिसको लेकर गश्ति दल बढ़ा दिया गया है। इसी क्रम में जब पंडारक थाना की गश्ति दल की पुलिस ने 50 बोरा फेन लावारिस हालत में बरामद किया।