बसवा: खातीपुरा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट, बांदीकुई में यात्री परेशान
Baswa, Dausa | Sep 14, 2025 खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह 9:00 के लगभग से इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बांदीकुई होकर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। रानीखेत एक्सप्रेस और नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को रेवाड़ी से रींगस होकर चलाया गया। वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस और प्रयागराज लालगढ़ एक्सप्रेस को भरतपुर से सवाई माधोपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया।