दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में शनिवार रात करीब 8:30 बजे एक डेढ़ वर्षीय बच्चे के चोरी का प्रयास किया गया। एक अज्ञात व्यक्ति बच्चे को उठाकर भागने की कोशिश कर रहा था। पड़ोस की एक महिला ने साहस दिखाते हुए आरोपी का सामना किया और बच्चे को बचा लिया। इस दौरान आरोपी ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।