पन्ना: खिचड़ी की परंपरा में जुड़ा नया स्वाद, दिवाली पर श्री जुगल किशोर मंदिर में बंटी ‘खीर’
Panna, Panna | Oct 21, 2025 श्री जुगल किशोर मंदिर में धार्मिक सेवा और सामाजिक सद्भाव की परंपरा इस दीपावली पर और मीठी हो गई। हर अमावस्या पर भक्तों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित करने की चार साल पुरानी परंपरा को इस बार दिवाली के शुभ अवसर पर ‘खीर’ के स्वाद से सजा दिया गया।