चौमूं: चौमू में श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस को सीज करने का मामला
Chomu, Jaipur | Oct 28, 2025 28 अक्टूबर दिन मंगलवार शाम 7:30 बजे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा के निर्देश पर की गई थी कार्रवाई । श्रद्धालु बैठे परिवहन विभाग परिषद से बस को छोड़ने की बात को लेकर श्रद्धालु बैठे रहे विभाग ने दूसरी बस के जरिए सभी को भिजवाया जयपुर गुजरात से बस लेकर राजस्थान भ्रमण पर आए थे करीब 50 लोग।