सांगोद: बारां से बपावरकलां आ रही कार चालक को आई नींद की झपकी, कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी
Sangod, Kota | Sep 15, 2025 सांगोद. बारां-झालावाड़ मेगा हाइवे पर बापवारकलां आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे खाई में जा गिरी। आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस के सहयोग से कार चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को बारां रैफर किया गया। जानकारी अनुसार बपावरकलां निवासी महेन्द्र नागर रविवार दोपहर करीब 1बजे बारां से बपावरकलां आ रहे थे।