बड़वाह: सर्वपितृ अमावस्या पर बड़वाह के नर्मदा तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, स्नान-दान कर पितरों का किया तर्पण
मध्यप्रदेश के बड़वाह में सर्वपितृ अमावस्या के पावन अवसर पर रविवार को नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर मां नर्मदा के पवित्र तट पर पहुंचे और स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने अपने ज्ञात-अज्ञात पितरों के तर्पण और पिंडदान कर उनके मोक्ष की कामना की।