नानपारा रेंज अंतर्गत घाघरा नदी के किनारे स्थित गायघाट के सरयू तट पर देव दीपावली मनाई गई। नमामि गंगे अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में पौधरोपण, गंगा आरती और स्वच्छता अभियान चलाया गया।गए पौधों में तीन कचनार, तीन आंवला, तीन आम और दो शीशम के पौधे शामिल थे। इसके अतिरिक्त, सरयू नदी के तट पर 101 दीपक जलाकर भव्य आरती का आयोजन किया गया।