गुन्नौर: धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव में पशुओं को चारा लेने गई महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है
धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि महिला अपने खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी गोपाल नामक व्यक्ति वहां पहुंच गया और महिला महिला से छेड़छाड़ करते हुए जबरन गन्ने के खेत में खींच कर ले जाने लगा। चीखने चिल्लाने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की।