भिंड नगर: बीरेंद्र नगर में घरेलू विवाद में आरोपी ने बुजुर्ग के साथ की मारपीट
शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीरेंद्र नगर में घरेलू विवाद के चलते बुजुर्ग के साथ एक आरोपी ने मारपीट कर दी।दरअसल सोमबार की रोज सुबह करीब 10 बजे कैलाश नामक बुजुर्ग ओर रीना नामक आरोपी के बीच घरेलू विबाद के चलते मुहवाद हो गया उसी मुहवाद के दौरान ही रीना नामक आरोपी ने कैलाश नामक बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दी।मारपीट की घटना के बाद कैलाश नामक बुजुर्ग ने शहर कोतवाली