गुना नगर: शीतला माता मंदिर से पीतल की परात चोरी, चोर और घटना सीसीटीवी में कैद, कोतवाली में शिकायत दर्ज
गुना कोतवाली थाना के शीतला माता मंदिर में चोरी हो गई 27 सितंबर को वायरल वीडियो और थाना में की शिकायत में मंदिर प्रबंधन ने कहा, शुक्रवार 26 सितंबर को एक चोर मंदिर में आया रेकी कर वापस गया। कुछ देर बाद आकर पीतल की परांत चोरी कर ले गया। घटना मंदिर के सीसीटीवी में कैद हुई है। फुटेज के साथ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। वीडियो भी वायरल किया गया है।