कैराना: कांधला में खंद्रावली नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़, लूट के आरोपी के पैर में लगी गोली
Kairana, Shamli | Sep 17, 2025 बुधवार की प्रातः करीब सात बजे पुलिस ने बताया कि कांधला थाना क्षेत्र के खंद्ररावली नहर पटरी पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार होने लगे, जिस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।