बरियारपुर: अखिल भारतीय पान महासंघ के मुंगेर जिला कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया
सोमवार को 1:00 बजे अखिल भारतीय पान महासंघ मुंगेर का जिला कार्यालय नयागांव मुंगेर में पन समाज के वरिष्ठ नेता कृष्णदेव तांती ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। वहीं जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने काहे की हमारे संग का बिहार का पहले कार्यालय मुंगेर में खोला गया। मौके पर संघ के जिला एवं प्रखंड स्तरीय प्रतिनिधि के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।