सादड़ी थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ झुंपा में एक बंद मकान में लाखों के गहने नकदी चोरी हो गई टिन शेड हटाकर कर घर में घुसकर मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम मकान मालिक नवला राम पुत्र हरनाम बावरी ने सादडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि चार दिन के लिए वह अपने साली के यहां छोटा गांव गया हुआ था पीछे से चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया ।