मावली: खड़ोदा में पैंथर की दहशत से ग्रामीण सहमे, लगातार मवेशियों का कर रहा शिकार, वन विभाग ने पिंजरा लगाया
Mavli, Udaipur | Nov 8, 2025 उदयपुर जिले के बरोड़िया ग्राम पंचायत के खड़ोदा गांव में पिछले कुछ दिनों से पैंथर की आवाजाही बढ़ने से ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। जिससे वह विभाग द्वारा शनिवार शाम 5 बजे पिंजरा लगाया गया। मधुसूदन पारीक ने बताया कि पैंथर ने दो मवेशियों का शिकार करने के बाद एक और बछड़े को निशाना बना लिया। लगातार हो रही घटना से ग्रामीणों में रोष फैल गया।