विष्णुगढ़ के महतोईया में ग्रामीण जुटे और इस दौरान नशा मुक्ति और आर्थिक स्वावलंबन का संकल्प लिया गया। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत कुसुम्भा पंचायत के सुदूरवर्ती गांव महतोईया में समाज की एकजुटता और विकास को लेकर महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक आयोजित की गई। महतोईया प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस बैठक में कोनार विस्थापितों के करीब 102 परिवारों ने हिस्सा लिया।