सारठ: असहना संताल टोला में मजदूर की बोरा गिरने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Sarath, Deoghar | Oct 30, 2025 डिंडाकोली पंचायत के असहना संताल टोला के विशुलाल टुडू 35 साल की सारठ के 1 दुकान में ट्रक से सीमेंट अनलोड करने के दौरान गुरुवार सुबह 9 बजे गर्दन पर सीमेंट का बोरा गिरने से मौत हो गई। बताया कि आनन-फानन में उसे सारठ CHC ले गया, जहां डॉ जियाउल हक ने मृत घोषित कर दिया व परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले आए, सूचना पर पुलिस भी पहुंची। परिजन का रोरो कर बुरा हाल है