राजगढ़: सड़क दुर्घटना मामले में एमएसीटी कोर्ट राजगढ़ ने मृतक के वारिसान के पक्ष में ₹16,73,474 का अवॉर्ड पारित किया
करीब तीन वर्ष पूर्व हमीरवास बड़ा से थोड़ा आगे नीमां की तरफ एक ट्रक चालक द्वारा तेजगति व लापरवाही से मोटसाईकिल को टक्कर मारने से मोटरसाईकिल चालक की मौत के मामले में एमएसीटी कोर्ट राजगढ ने मृतक के वारिसान के पक्ष में ₹16,73,474/- का अवॉर्ड मय 7.5 प्रतिशत ब्याज सहित पारित किया है। प्रार्थीगण की ओर से पैरवी अधिवक्ता हाल अपर लोक अभियोजक प्रथम सुनील जांगिड़ ने की।