सिझुआ के आदिवासियों और डुमर के जरूरतमंदों के बीच बांटे गए कंबल। क्षेत्र में बढ़ती कनकनी और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को टाटीझरिया के दो अलग-अलग पंचायतों में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार खैरा पंचायत के सिझुआ स्थित आदिवासी टोले और डुमर पंचायत सचिवालय में जरूरतमंदों, विधवाओं और वृद्धों के बीच कंबल बांटे गए।