मझगवां: प्रभु श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में दीपोत्सव पर 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दीपदान
देश के कई हिस्सों से आये श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी और कामदगिरि में दीपदान किया। बड़ी संख्या में हुए दीपदान से चित्रकूट ऐसे सजा जैसे मंदाकिनी और कामदगिरि में आसमान से असंख्य तारे उर आए हों। चित्रकूट में दीपदान करके श्रद्धालु अपने आपको धन्य मानते हैं, श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रभु श्रीराम ने यहाँ रहकर साढ़े 11 वर्षों तक कामदगिरि व मंदाकिनी में दिया जलाया है और ल