गोलमुरी-सह-जुगसलाई: बागुननगर में आवारा सांड के हमले में शिक्षिका घायल
जमशेदपुर के बागुननगर में रविवार को आवारा सांड़ के हमले में एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। लोगों ने 4 बजे बताया कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शिक्षिका धीरज कौर अपने अधिवक्ता पति कुलबिंदर सिंह के साथ स्कूटी से गुजर रही थीं। ब्राह्मणी रोड पर दो सांड़ आपस में लड़ रहे थे। खतरा देखकर अधिवक्ता ने स्कूटी हटाई, तभी एक सांड़ ने हमला कर दिया।