रातू: मैट्रिक व इंटर का प्रश्न पत्र लीक होने का विरोध, आजसू पार्टी ने रातु में मशाल जुलूस निकालकर शिक्षा मंत्री का जलाया पुतला
Ratu, Ranchi | Feb 20, 2024 मैट्रिक एवं इंटर का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को लेकर आजसू प्रखंड कमिटी की ओर से प्रखंड मुख्यालय से काठीटांड चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान शासन में छात्रों का भविष्य अंधकारमय है। प्रश्न पत्र लीक करने में बड़े पैमाने पर उच्च लोग शामिल हैं। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।