सांगोद. कनवास में तीन चार दिन से घर से लापता युवक का कुएं से शव मिलने से रविवार को दोपहर 12बजे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामला कनवास थाना क्षेत्र के रामनगर टपरिया का है…जहां पीछे बने क्लोजर क्षेत्र में स्थित एक कुएं से युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान पप्पू पुत्र घनश्याम के रूप में हुई है…पप्पू की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है