रामगंजमण्डी: रिछड़िया रोड़ पर चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी भीषण आग, बैटरी फटने से बना आग का गोला
रामगंजमंडी के रिछड़िया रोड़ पर चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी में लगी बैटरी में स्पार्क होने से धुआं उठा और कुछ सेकंड में बैटरी फटने से स्कूटी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते तेज धमाके के साथ स्कूटी में भीषण आग भड़क उठी। इस कारण स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ।