भिंड नगर: मसूरी गांव में करंट लगने से युवक की मौत
दरअसल मसूरी गाँव निवासी धर्म सिंह मसूरी गांव में अपने ट्यूबेल पर था तभी उसे बिजली का करंट लग गया जिसकी बजह से धर्मसिंह नामक युबक़ की मौत हो गई।घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब सोमबार की रोज सुबह करीब 9 बजे परिजन ट्यूबेल पर पहुँचे तो मृतक धर्मसिंह नामक युबक़ का शव बिजली के तारो में लिपटा हुआ पड़ा मिला।वेसे ही परिजनों ने बिजली सप्लाई को बंद किया और मृतक धर्मस