महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ में प्रजापति समाज ने विधायक को ज्ञापन सौंपा, जिले में एक चौराहे का नाम महाराजा दक्ष के नाम पर रखने की मांग की
प्रजापत समाज के प्रधान इंद्रसिंह ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग है कि महेंद्रगढ़ जिले में एक चौराहे का नाम महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम पर रखा जाए और वहां उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए। उन्होंने कहा कि इससे प्रजापत समाज का मान बढ़ेगा। इसके साथ ही, उन्होंने समाज से जुड़े विकास कार्यों, शिक्षण संस्थानों में फीस माफी योजना आदि मांगों को ज्ञापन में लिखा गया है।