राजगढ़: सुतलिया के अंतर्गत पैक्स बिसोनिया को ई-पैक्स घोषित किया गया, प्रमाण पत्र दिया गया
राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को सुठालिया के अंतर्गत पैक्स बिसोनिया ई पैक्स घोषित कर शाम 4:00 बजे करीब प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर बैंक के सहायक मुख्य कार्यपाटन अधिकारी डीके चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।