गुरुवार दोपहर तीन बजे कृषि पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के द्वारा विधायक योजना मद से निर्माण होने वाले जतरा खूंटा का शिलान्यास किया गया, इस दौरान मंत्री ने मांडर प्रखंड के हेशमी गांव में जतरा खूंटा , चान्हो प्रखंड के ताला गांव में जतरा खूंटा का शिलान्यास शामिल है। मौके पर मंत्री ने कहा कि हर एक योजना की अपनी उपयोगिता और अपना महत्व होता है...