जलालपुर: बसखारी थाना क्षेत्र के बेला परसा गांव के पास शराब ठेके के बगल संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
सोमवार 8:00 बजे बसखारी थाना क्षेत्र के बेला परसा गांव के पास शराब ठेके के बगल संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला।शव की शिनाख्त गांव निवासी रमेश पुत्र राम सिंगर उम्र लगभग 24 वर्ष के रूप में हुई है। रमेश कल शाम से ही घर से गायब था और सुबह शव मिला है । रमेश 2 दिन पहले शहर से आया था रमेश का कल कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था।