शनिवार की सांय करीब चार बजे मिली जानकारी के मुताबिक शिवाला कला क्षेत्र के गांव यूसुफा में पुलिस ने महिलाओं को जागरूक किया इस मौके पर महिलाओं को पंपलेट बांटे गए और साइबर फ्रॉड महिला उत्पीड़न की स्थिति में बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई।इसके अलावा ढाली बाजार में भी जागरूक किया गया।